मलेशिया दौरे पर जाएंगे इमरान, मदद मांगने की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 04:52 PM (IST)

इस्लामाबाद: आर्थिक मंदहाली से बदहाल पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले हफ्ते मलेशिया के दौरे पर जाएंगे।  संभावना है कि वह वहां मौद्रिक सहायता का अनुरोध करेंगे ताकि IMF के राहत पैकेज पर पाकिस्तान की निर्भरता कम हो सके। विदेश कार्यालय के अनुसार खान 20-21 नवंबर को मलेशिया की आधिकारिक यात्रा पर होंगे और इस दौरान उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

यह उनकी मलेशिया की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।  खान वहां मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और खान की यात्रा से दोनों देशों के मौजूदा दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News