अयोध्या में होगा रामायण एक्सप्रेस का पहला पड़ाव, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 04:20 PM (IST)

लखनऊः श्रद्धालुओं को भारतीय तीर्थस्‍थलों के दर्शन करवाने के लिए रेलवे ने बुधवार को रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत की है। इस ट्रेन में 16 दिनों का एक सामूहिक पैकेज होगा, जिसमें भारत में भगवान राम से जुड़े हर महत्वपूर्ण स्थलों के साथ-साथ श्रीलंका के 4 स्थलों की भी यात्रा कराई जाएगी।

PunjabKesariजानिए, रामायण एक्सप्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें:- 
-यात्रा का एक हिस्सा भारत तो दूसरा श्रीलंका में होगा। 
PunjabKesari-दिल्ली से रवाना होने के बाद ट्रेन का अयोध्या में पहला पड़ाव होगा। इसके बाद ये हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर जाएगी। ट्रेन रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम को कवर करेगी। 
PunjabKesari-रामायण एक्सप्रेस में 800 यात्रियों की कुल क्षमता होगी और प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 15,120 रुपए होगी। श्रीलंका दौरे के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा, वे चेन्नई से कोलंबो की उड़ान ले सकते हैं। 5 रात और 6 दिन के श्रीलंका दौरे के पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 36,970 रुपए होगी।
PunjabKesari-रामायण एक्सप्रेस टूर पैकेज में धर्मशालाओं में भोजन, आवास, दर्शनीय-स्थलों की सैर की व्यवस्था होगी।
PunjabKesari-आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर पर्यटकों के साथ पूरे दौरे की यात्रा करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static