स्‍टीव वॉ का कोच शास्त्री पर हमला, बोले- तुम्हारी टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं है

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: कुछ महीने पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दावा किया था कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम पिछले 10-15 सालों की सर्वश्रेष्ठ टीम है। इस दावे के भारत में तगड़ी आलोचना भी हुई थी और अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को भी यह बात रास नहीं आई। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि माैजूदा भारतीय टीम पिछले 15 सालों की टीम से बेहतर है। 
PunjabKesari
वाॅ ने एक वेबसाइट को साक्षात्कार में कहा, ‘देखिए मैं भारत की कुछ बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेला हूं और मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि मौजूदा टीम उन टीमों से बेहतर है जिनके खिलाफ मैं खेला।’ वाॅ ने कहा कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए क्योंकि इससे टीम पर दबाव बनता है। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन संभवत: ऐसा कहना बहुत अच्छी चीज नहीं है क्योंकि इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव बनता है। एक बार अगर वे हारने लगें तो उनकी इसके लिए काफी आलोचना होने लगती है। देखिए यह अच्छी बात है कि रवि शास्त्री को अपनी टीम पर विश्वास है लेकिन इस तरह की टिप्पणियां अपने तक रखी जा सकती हैं।’ 
sports news, cricket news hindi, Australia Former captain, Steve Waugh, Team India, captain Virat Kohli, Ravi Shastri, team Indias best 15 years
वाॅ ने कहा कि हाल के समय की समस्याओं के बावजूद आॅस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘आॅस्ट्रेलिया को आॅस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल होगा। हमारा गेंदबाजी आक्रमण विश्व क्रिकेट की किसी भी टीम जितना अच्छा है और हम विकेट हासिल कर सकते हैं। अगर हम बल्लेबाजी में पहली पारी में 350 रन बना लेते हैं तो मुझे लगता है कि हमें हराना काफी मुश्किल होगा। कोई ना कोई दूसरे खिलाड़ी की जगह आकर अच्छा प्रदर्शन करता है, यह खेल की प्रकृति है।’
sports news, cricket news hindi, Australia Former captain, Steve Waugh, Team India, captain Virat Kohli, Ravi Shastri, team Indias best 15 years
वाॅ ने छह दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के संदर्भ में कहा, ‘मुझे भरोसा है कि हम आॅस्ट्रेलिया में जीत सकते हैं लेकिन यह करीबी श्रृंखला होगी।’ लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वाॅ ने भी बाकी लोगों की तरह कोहली की तारीफ की और उनकी तुलना ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर से की। उन्होंने कहा, ‘वह दिग्गज खिलाड़ी है और उसे ये बड़े लम्हें पसंद हैं। वह तेंदुलकर और लारा की तरह है। वे बड़े लम्हों का इंतजार करते थे और यहीं वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। वह खतरनाक खिलाड़ी होगा लेकिन उनके पास कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं।’ वाॅ ने कहा, ‘असल में भारत के पास संतुलित टीम है और वे इसे बड़े मौके के तौर पर देख रहे हैं। वे इस दौरे की लंबे समय से तैयारी कर रहे होंगे। मुझे लगता है कि यह काफी करीबी श्रृंखला होगी।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News