बीएचयू में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद युवा महोत्सव का आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 03:53 PM (IST)

वाराणसी: आयुर्वेद एवं अन्य पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने तथा छात्रों में कार्यकौशल विकास के मद्देनजर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 16 नवंबर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद युवा महोत्सव‘संयोजन 2018’शुरु होगा।  विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय प्रमुख एवं महोत्सव के आयोजन अध्यक्ष प्रो0 यामिनी भूषण त्रिपाठी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि 16, 17 एवं 18 नवंबर को बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में महोत्सव का आयोजन किया गया है। 


अलग-अलग सत्रों में देश-विदेश के 50 से अधिक विशेषज्ञ अपने-अपने शोध एवं विचार रखेंगे। महोत्सव में नेपाल एवं श्रीलंका समेत देश-विदेश के लगभग 500 विद्वान चिकित्सक, शोधार्थी एवं छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।  उन्होंने बताया कि विश्व आयुर्वेद परिषद् एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के विधि एवं न्याय सूचना, खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी करेंगे।  प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि महोत्सव से न केवल आयुर्वेद एवं अन्य पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी बल्कि छात्रों के कार्यकौशल विकास एवं विश्वास में वृद्धि के अलावा युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं अपनी जड़ों के प्रति आकर्षण साथ-साथ आयुर्वेद को विश्व पटल पर प्रभावशाली बनाने में भी मदद मिलेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News