नाहन बिरोजा फैक्टरी के जीएम सस्पेंड, जानिए ये है वजह

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 03:40 PM (IST)

नाहन(सतीश) : सरकारी क्षेत्र की बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी नाहन के जीएम एचपीएफएस परमिंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं। निलंबन के बाद जीएम को पीसीसीएफ कार्यालय शिमला में तलब किया गया है। सरकार की ओर से जारी निलंबन आदेश में जीएम को बिना बताए स्थान न छोडऩे की हिदायतें भी दी गई हैं।
PunjabKesari

फैक्टरी के जीएम परमिंद्र सिंह पर वन विभाग ने स्टाफ से अव्यवहार, वरिष्ठ अधिकारियों के आर्डर न मानने और सरकार के आदेशों की अनुपालना न करने पर निलंबन की गाज गिराई गई है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी नाहन की मजदूर यूनियन ने भी जीएम पर मजदूरों से अव्यवहार के आरोप लगाए थे। साथ ही इस मामले में वन विभाग के वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक को भी बीते दिनों एक पत्र भेजा था। यूनियन ने न केवल अव्यवहार बल्कि जीएम के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने के भी आरोप जड़े थे। महाप्रबंधक के निलंबन के फैसला का यूनियन के पदाधिकारियों ने भी स्वागत किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News