छत्तीसगढ़ चुनाव: यूपी के दिग्गज नेता योगी, अखिलेश व मायावती करेंगे धुंआधार प्रचार

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 03:33 PM (IST)

लखनऊ: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 18 सीटों पर मतदान हो चुका है, अब शेष 72 सीटों के लिए मतदान होना है। जिस पर कब्जा करने के लिए उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ में गरजेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए, अखिलेश समाजवादी पार्टी के लिए और मायावती बसपा के लिए वहां ताबड़तोड़ रैलियां कर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।

अखिलेश यादव 15 से 17 नवंबर तक छत्तीसगढ़ में रैलियां करेगें। इसी तरह बसपा सुप्रीमो मायावती भी छत्तीसगढ़ में जाकर भाजपा पर जमकर हमले बोलेंगी और पार्टी के लिए वोट मांगेगे। बत बुधवार को सीएम योगी ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर हमला किया और राम मंदिर के मुद्दे को जोरशोर से उठाया।

कांग्रेस पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर कांग्रेस के खिलाफ वोट देना पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस ही राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static