अफगानिस्‍तान में तालिबान हमले में  गई 30 पुलिसकर्मियों की जान

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 03:21 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्‍तान के फराह प्रांत में तालिबान के हमले में 30 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।  प्रांतीस सभा के सदस्‍य दादुल्‍ला कानी ने बताया कि फराह प्रांत खाकी सफेद जिले में पुलिस की आउटपोसट पर यह हमला हुआ। बुधवार देर रात हुए इस हमले में चार घंटे से भी ज्‍यादा समय तक गोलीबारी हुई।   काबुल में सांसद समीउल्‍ला समीम ने कहा कि जिले के कमांडर अब्‍दुल जब्‍बार की भी इस हमले में मौत हो गई है। तालिबान के आतंकी हमले के बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लेकर भागने में कामयाब हो गए।


समीम ने बताया तालिबान पर जवाबी कार्रवाई में तालिबान के 17 लड़ाकों को मार गिरा दिया गया। तालिबान ने हाल के कुछ माह में पूरे अफगानिस्‍तान में खतरनाक हमलों को जारी रखा है। इन हमलों में अफगान सुरक्षाबलों के कई सैनिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। तालिबान इस कदर आक्रामक हो गया है कि अथॉरिटीज भी मौत का आंकड़ा देने में असफल रही हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 45 अफगान पुलिस कर्मी और सैनिक रोज या तो हमले में मारे जा रहे हैं या फिर घायल हो रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News