कश्मीर में अब तिरंगा और भाजपा के झंडे फहराए जा रहे हैं : राम माधव

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 03:15 PM (IST)

 कठुआ : रियासत से आतंकवाद का खात्मा किया जा रहा है। किश्तवाड़ में भाजपा नेता और उसके भाई पर हमला करने वाले आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र सरकार पूरी तैयारी के साथ राज्य से आतंकवाद का खात्मा करने को लेकर प्रयाारसत है। यह बातें भाजपा के राज्य प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कठुआ में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। राम माधव ने कहा कि संभाग भी धीरे धीरे कांग्रेस मुक्त हो रहा है। संभाग में अधिकतर कमेटियों में भाजपा का परचम लहराया है। यही नहीं कश्मीर में भी मेख्यर भाजपा के सहयोग से बना है। उन्होंने कहा कि शोपियां में जहां पहले आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के झंडे फहराए जाते थे, वहां भी कमेटी में भाजपा का परचम लहराया है। कश्मीर में अब स्थिति ऐसी है कि वहां तिरंगा झंडे के साथ साथ भाजपा के झंडे फहराए जा रहे हैं।

उन्होंने तमाम पार्षदों से आह्वान किया कि वे मोदी सरकार की नीतियों को अवाम तक पहुंचाएं ताकि आगामी लोकसभा चुनावों में भी भाजपा जीत की ओर जा सके।  विधायक राजीव जसरोटिया की अगुवाई में आयोजित इस सम्मेलन में नगर परिषद कठुआ के प्रधान नरेश शर्मा के अलावा अन्य कमेटियों के प्रधान एवं भाजपा के पार्षदों को सम्मान भी दिया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैणा के साथ साथ हरिं द्र गुप्ता भी मौजूद रहे। जिला प्रधान प्रेम डोगरा ने तमाम अतिथियों का स्वागत किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News