HIGH ALERT: आतंकियों के निशाने पर RSS, पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद के 6 सदस्यों की मौजूदगी की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 02:52 PM (IST)

 चंडीगढ़, जालंधर।  पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद के आधा दर्जन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक कई राजनीतिक दल और RSS की शाखाएं आतंकियों के निशाने पर हैं। इसके चलते पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूबे की अपनी खुफिया एजेंसी ने भी पंजाब पुलिस को एक पत्र लिखकर सतर्क रहने को कहा है।

PunjabKesari

दिल्ली में दाखिल होना चाहते हैं आतंकी...

खुफिया एजेंसी की जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद का  6 से 7 आतंकवादियों का एक ग्रुप पंजाब में छिपा हुआ है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि है ये आतंकी फिरोजपुर इलाके में छिपे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि सभी आतंकी पंजाब से दिल्ली में दाखिल होने की फिराक में हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

PunjabKesari

फिरोजपुर में जबरदस्त नाकाबंदी...

काउंटर इंटेलिजेंस ऑफ पंजाब के आईजी ने सभी पुलिस कमिश्नर और विभागों को पत्र लिख कर इस संबंध में आगाह किया है। एहतियातन पुलिस को हर जिले में नाकाबंदी करने और सर्च अभियान चलाने के निर्देश दे दिए हैं। खासकर, फिरोजपुर जिला में जबरदस्त नाकाबंदी कर दी गई है और शहर में आने-जाने वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News