तेलंगाना: देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीएम राव के पास नहीं है कोई भी कार

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना की कार्यवाहक सरकार के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की संपत्ति पिछले चार साल में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए बढ़ी है। उन्होंने 16 एकड़ कृषि भूमि खरीदी है, लेकिन उनके पास अपनी कोई कार नहीं है। गजवेल विधानसभा सीट से नामांकन भरते हुए राव ने आयोग को सौंपे गए हलफनामे में यह जानकारी दी है। 
PunjabKesari

दिलचस्प बात यह है कि बुधवार को दिए गए हलफनामे के अनुसार, कार के चुनाव चिह्न वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के पास अपनी कोई कार नहीं है। राव की कुल चल और अचल संपत्ति की कीमत 2018 में 22.61 करोड़ रुपए है, जबकि 2014 में उन्होंने अपनी संपत्ति 15.95 करोड़ रुपए बताई थी। इस दौरान राव की देनदारी 2014 के 7.87 करोड़ रुपए से बढ़कर 2018 में 8.89 करोड़ रुपए हो गई है। 
PunjabKesari

राव ने 2014 के आम चुनावों के दौरान हलफनामे में बताया था कि उनके पास 37.70 एकड़ कृषि भूमि है, जो 2018 में बढ़कर 54.24 एकड़ हो गई है। राव का कहना है कि उनके खिलाफ पृथक तेलंगाना राज्य के आंदोलन से जुड़े 64 आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन सभी की सुनवाई अलग-अलग स्तर पर चल रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News