जम्मू, श्रीनगर, लेह हवाई अड्डों की सुरक्षा संभालेगी सीआईएसएफ

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 01:32 PM (IST)

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के तीनों अति संवेदनशील हवाईअड्डों की सुरक्षा संभवत: अगले साल एक जनवरी से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) संभालेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीआईएसएफ देश के प्रमुख हवाईअड्डों की सुरक्षा संभालती है। जम्मू और कश्मीर के विमान पत्तनों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और लेह हवाईअड्डे पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बजाय सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती का फैसला गृह मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों की हाल ही में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।

  एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘जम्मू, श्रीनगर और लेह हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ को उन्हीं नियम एवं शर्तों पर तैनात करने का फैसला किया गया है जो अन्य हवाईअड्डों पर सीआईएसएफ की तैनाती के लिए प्रभाव में हैं।’ सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि जवानों की तैनाती से पहले कई एजेंसियों का एक दल तीनों विमान पत्तनों का सुरक्षा ऑडिट करेगा। उन्होंने कहा, ‘पूरी संभावना है कि सीआईएसएफ अगले साल एक जनवरी से तीनों हवाईअड्डों की सुरक्षा संभाल लेगी।’  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News