नाम बदलने की बजाय जन कल्याण पर खर्च होती धनराशि तो बदल जाते हालात: राजभर

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 01:24 PM (IST)

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के कबिना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शहरों के नाम बदलने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नाम बदलने को लेकर खर्च की जा रही धनराशि जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर खर्च की जाती तो हालात बदल जाते।  

PunjabKesariराजभर ने ट्वीट करते हुआ लिखा है कि भारत गंगा जमुनी तहजीब पर बना है, जितना खर्च नाम बदलने पर हो रहा है, उतना खर्च करके शिक्षा, रोजगार,स्वास्थ्य तथा गरीबों के कल्याण में तेजी लाई जाती तो भारत देश का नक्शा कुछ और होता। उन्होंने लिखा है कि ‘‘दिवाली में अली बसे, राम बसे रमजान, ऐसा होना चाहिए अपना हिंदुस्तान।’’   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static