लूट और चोरी की वारदातों में शामिल 4 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 01:14 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित): टांडा पुलिस ने चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवकों से चोरी किए 3 मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। इस संबंधी डी.एस.पी. टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि एस.एस.पी. जे एलनचेलियन के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सरगर्म टांडा पुलिस ने सफलता हासिल की है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह गोपा पुत्र सुखदेव सिंह, अमनदीप सिंह पुत्र संतोख सिंह दोनों निवासी मूनक कलां, दिलबाग सिंह बागा पुत्र देवराज निवासी बहराम, अमनदीप लाल अमन पुत्र भजन लाल निवासी बिनपालके के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि थाना मुखी एस.आई. बिक्रम सिंह की देख- रेख में हैड कांस्टेबल गुरमीत सिंह की टीम ने मियानी मोड़ गांव पुलपुख्ता के नजदीक की गई नाकेबंदी के दौरान मियानी की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार गुरप्रीत सिंह व अमनदीप सिंह को चोरी के मोटरसाइकिल समेत काबू करके जब पूछताछ की गई तो उनसे चोरी के 3 मोटरसाइकिल बरामद हुए । 

इसी तरह ए.एस.आई. गुरबचन सिंह की ओर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए आरोपी दिलबाग सिंह व अमनदीप लाल ने पूछताछ के दौरान पिछले महीने मूनका निवासी जसविंदर कौर व उसकी बहन से मोबाइल तथा नकदी लूटने की वारदात कबूली है। उनसे पुलिस ने फिलहाल छीना हुआ मोबाइल ही बरामद किया है। उक्त आरोपियों के खिलाफ दसूहा, माहिलपुर, हरियाणा और आदमपुर में लूट तथा एन.डी.पी.एस. एक्ट अधीन मामले दर्ज हैं। काबू किए गए सभी आरोपियों  से पूछताछ के दौरान अन्य खुलासे होने की भी संभावना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News