मैक्लोडगंज में अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 12:03 PM (IST)

धर्मशाला : नगर निगम धर्मशाला ने पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के सड़क किनारे नालियों पर डेरा जमाए बैठे रेहड़ी-फड़ी धारकों को हटाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए जल्द ही नगर निगम यहां के रेहड़ी-फड़ी धारकों के साथ बैठक करेगा और उनकी समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मैक्लोडगंज में अधिकतर जगहों पर रेहड़ी-फड़ी धारकों द्वारा नालियों पर अतिक्रमण किया हुआ है। इसके चलते सफाई कर्मियों को सफाई करने की दिक्कत होती है। इतना ही नहीं, सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण होने से पैदल चलने वाले लोगों सहित वाहनों के जाम की समस्या बनी रहती है। उधर, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि मैक्लोडगंज में सड़क किनारे नालियों पर रेहड़ी-फड़ी धारकों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है, इससे नालियों की सफाई करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेहड़ी-फड़ी धारकों के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी, जिसमें उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News