नीति आयोग और यूनिसेफ इंडिया ने घोषित किए युवा चैंपियन अवार्ड

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्लीःभारतीय युवाओं के लिए बाल दिवस पर नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ इंडिया का युवा चैंपियन पुरस्कार एक साथ शुरू किया गया। भारतीय युवाओं को एक मंच उपलब्ध कराने और सतत विकास में उनका योगदान सुनिश्चित करने के लिए यह किया गया है।

राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार और यूएन रेजिडेंट कोडिनेटर और भारत में यूएनडीपी के रेजिडेंट प्रतिनिधि यूरी अफानासिव ने यूनिसेफ-अटल टिंकरिंग लैब यंग चैंपियन पुरस्कार घोषित किए।

देशभर के टॉप-6 इनोवेशन समाधानों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए, जिन्हें अटल टिंकरिंग मैराथन के माध्यम से चयनित किया गया था। सामुदायिक समस्याओं में रूचि रखने और इनोवेशन समाधानों के विकास के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना इसका उद्देश्य है. ये टॉप-30 नवाचार एक बड़े आंदोलन के प्रतीक हैं, जो देश के प्रत्येक स्कूल में और प्रत्येक जिले में अपनी जड़े जमा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News