अल्फा क्लीनिकल लैब एंड डायग्नोस्टिक सैंटर के ब्लड बैंक में मिली मामूली खामियां

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 09:57 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): खून बेचने के आरोप में मंगलवार रात को 2 युवकों के पकड़े जाने के उपरांत ड्रग विभाग की टीम द्वारा कपूरथला चौक के निकट स्थित अल्फा क्लीनिकल लैब एंड डायग्नोस्टिक सैंटर के ब्लड बैंक में हुए हंगामे के चलते विभाग ने उसे सील कर दिया था। 

बुधवार सुबह जोनल लाइसैंसिंग अथॉरिटी करुण सचदेव व ड्रग इंस्पैक्टर अमरजीत सिंह की टीम ने लैब के मालिक डा. अरविंद गुप्ता तथा शिकायतकत्र्ता के सामने ब्लड बैंक की सील खोलकर वहां का रिकार्ड चैक किया। ड्रग विभाग की टीम को वहां पर मंगलवार रात्रि क्रॉस चैक किए गए ब्लड सैम्पल तो मिल गए जबकि रिकार्ड में कुछ मामूली खामियां मिलीं। 

जोनल लाइसैंसिंग अथॉरिटी करुण सचदेवा ने बताया कि वह इस संबंधी पूरी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से सौंप देंगे। उधर, सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा ने कहा कि ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के मुताबिक ब्लड बैंक के रिकार्ड में जो भी त्रुटियां होंगी उस संबंधी उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार बनती कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News