हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 35145 पर निफ्टी 10600 के करीब

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 09:21 AM (IST)

बिजनैस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 3.76 अंक यानी 0.01 फीसदी बढ़कर 35,145.75 पर और निफ्टी 4.30 अंक यानी 0.04 फीसदी बढ़कर 10,580.60  पर खुला।

कल कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 123.01 अंक यानी 0.35 फीसदी बढ़कर 35,267.14 पर और निफ्टी 52.40 अंक यानी 0.50 फीसदी बढ़कर 10,634.90 पर खुला था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2.50 अंक  यानी 0.01 फीसदी गिरकर 35,141.99 पर और निफ्टी 12.35 अंक यानी 0.12 फीसदी गिरकर 10,570.1 पर बंद हुआ। आईटी, फार्मा, मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार में कल फिर तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 206 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 25,080 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 65 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,136.4 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 20.6 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2,701.6 के स्तर पर बंद हुआ है।अमेरिकी बाजारों में एप्पल और बैंक शेयरों की पिटाई हुई।

टॉप गेनर्स

  • जेट एयरवेज
  • एचडीआईएल     
  • उज्जीवन
  • डीबी कार्प
  • आपोलो


टॉप लूजर्स

  • पीसी ज्वैलर
  • ग्रसिम
  • क्वालिटी
  • आईडिया
  • काफीडे

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News