मिजोरम विधानसभा चुनाव में 201 उम्मीदवार ठोकेंगे ताल

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 12:54 AM (IST)

आइजोलः मिजोरम विधानसभा चुनाव में बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों के चुनावी जंग से हटने के बाद अब 201 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। राज्य के चुनाव विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार तक 212 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। इनमें मुख्यमंत्री लल थनहवला समेत आठ प्रत्याशी दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। तीन उम्मीदवारों ने बुधवार को अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News