IPhone X में IOS 12.1 अपडेट करते समय हुआ ब्लास्ट

11/14/2018 11:57:48 PM

गैजेट डेस्कः अमेरिका में एक उपभोक्ता का i Phone X उस वक्त ब्लास्ट हो गया, जब वह उसमें iOS 12.1 अपडेट कर रहा था। यूजर ने बताया कि उसे आईफोन खरीदे मात्र 10 महीने ही हुए हैं। जैसे ही उसने अपने आईफोन में IOS 12.1 अपडेट किया। फोन से धुंआ निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में वह ब्लास्ट हो गया।

PunjabKesari

यूजर ने ट्विटर के जरिए तस्वीरें साझा कर इस बात की जानकारी दी। यूजर के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ, उस समय वह अपने आईफोन को कंपनी के अडैप्टर से ही चार्ज कर रहा था। फोन ब्लास्ट होते ही उसने फोन चार्जिंग से निकाल दिया। फोन काफी गर्म था और कुछ सेकंड में ब्लास्ट हुआ। उससे धुंआ निकलने लगा। यूजर ने ट्विटर पर ऐप्पल को इस बात की जानकारी दी, जिसपर कंपनी ने रिप्लाई करते हुए कहा कि हम जल्द ही इसकी जांच करेंगे।

PunjabKesari

वैसे आईफोन ब्लास्ट होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार इसके फटने की खबरें आ चुकीं हैं। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी और शाओमी के फोन भी चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने की खबरें आई थीं। बता दें कि अमेरिका की दिग्गज फोन कंपनी ऐप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह पर Iphone X लॉन्च किया था इसकी कीमत 88,966 रुपये है।

PunjabKesari   

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News

static