रोजगार मेले के पहले दिन 720 युवाओं की मिला रोजगार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 10:54 PM (IST)

जालंधरः पंजाब सरकार के ‘घर घर रोजगार’ योजना के तहत आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले के पहले दिन बुधवार को विभिन्न कंपनियों ने जिला जालंधर के 720 युवाओं को रोजगार के लिए चुना।  

डेवीएट कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक चौधरी सुरिन्दर सिंह और जिला उपायुक्त श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि आज सभी नौजवानों के लिए एक एतिहासिक दिवस है वह नौकरी हासिल करके राज्य के आर्थिक विकास में हिस्सेदार बन रहे हैं।   

उन्होंने कहा कि आज कोगनिकसिया, ऐतेनिक सलूशन, ए.जी.आई., ऐजूफिन, वे-प्रौद्यौगिकी, बजाज एलायंस, मैक्स लाईफ़, जी-टैक सॉफ्टवेयर, सिगनीसैंट, पुखराज, ओला, सैकर्ट हार्ट, वी कौन, एल.आई.सी., नरायनी, स्टार, जुमैटो, पी.एन.बी., सनमैक्स, नराईनी हरबलका, टेक मङ्क्षहद्रा, ड्रीम वीवरका और अन्य कई बड़ी कंपनियों ने इस रोजग़ार मेले में हिस्सा लेकर नौजवानों को अलग-अलग नौकरियों के लिए चुना।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News