2019 की दूसरी तिमाही में IDBI बैंक को 3602.5 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 04:47 PM (IST)

बिजनैस डेस्कः  वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक को 3,602.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक को 198 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक की ब्याज आय 21.5 फीसदी घटकर 1,300.9 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक की ब्याज आय 1,657.5 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 30.87 फीसदी से बढ़कर 31.78 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक का नेट एनपीए 18.8 फीसदी से घटकर 17.3 फीसदी रहा है। रुपये में एनपीए पर गौर करें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 57,807 करोड़ रुपये से बढ़कर 60,875 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक का नेट एनपीए 29,982 करोड़ रुपये से घटकर 27,294 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक की प्रोविजनिंग 5,236 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,579.8 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 3,261.4 करोड़ रुपये रही थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News