कुल्लू में टी.बी. से ग्रस्त मरीज, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 04:49 PM (IST)

कुल्लू: जिला कुल्लू के 5 स्वास्थ्य खंडों में बढ़ रहे टी.बी. के मरीजों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जिला कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1,100 टी.बी. की बीमारी के मरीज हैं, जिसमें जरी स्वास्थ्य खंड में ही 600 मरीजों की सूची विभाग के पास मौजूद है, वहीं जिला में 77 मरीज ऐसे भी हैं जो टी.बी. की खतरनाक स्टेज एम.डी.आर. से जूझ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों का बेहतर उपचार कर रहा है लेकिन मरीजों की बढ़ रही संख्या स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा रही है।

क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 16 से 30 नवम्बर तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मी जिन गांवों में टी.बी. के मरीज ज्यादा हैं, उन गांवों का निरीक्षण करेंगे और जो लोग खांसी से पीड़ित हैं उनके घर पर ही बलगम के सैंपल लिए जाएंगे। अगर टैस्ट में टी.बी. के लक्षण पाए जाते हैं तो उनका इलाज शुरू किया जाएगा। कुल्लू अस्पताल में क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डा. नरेश ने बताया कि सी.बी. नैट मशीन के स्थापित होने से टी.बी. के लक्षणों का तुरन्त पता चल जाता है और उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, एम.डी.आर. टी.बी. से ग्रस्त मरीजों का भी विशेष रूप से इलाज किया जा रहा है और उनकी मॉनीटरिंग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News