जहरीला फल खाने से 9 बच्चे बीमार, मचा हड़कंप (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 04:51 PM (IST)

बटाला (बेरी, त्रेहन): गांव मसानियां में जहरीले पौधे का बीज खाने से 9 बच्चे बीमार हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में सिविल अस्पताल में उपचाराधीन सलोनी पुत्री चरणजीत निवासी गांव मसानियां की दादी अमरजीत कौर ने बताया कि गांव के कुछ बच्चे गांव में मंडी के पास खेल रहे थे कि अचानक उन्होंने वहां पर लगे किसी जहरीले पौधे का बीज खा लिया जिसके आधे घंटे बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई और उन्होंने उल्टियां करनी शुरू कर दीं। 

PunjabKesariबच्चों को सिविल अस्पताल बटाला में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन बच्चों में सलोनी, ऋतु व आंचल तीनों पुत्रियां चरणजीत, संजू पुत्र लखबीर सिंह, लक्ष्मी पुत्री सोनी, अंजलि पुत्री दलबीर सिंह, पलक, अंश, जसबीर निवासी गांव मसानियां के रूप में हुई है तथा इन सभी बच्चों की आयु 6 से साढ़े 9 वर्ष तक है। उक्त मामले संबंधी एस.एम.ओ. डा. संजीव भल्ला ने बताया कि एक बच्चे की हालत गंभीर है जिसका लगातार उपचार डाक्टरी टीम द्वारा जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News