ट्रम्प ने 7 दिन बाद व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, हिंदुओं को ही नहीं दी बधाई (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 05:13 PM (IST)

वॉशिंगटनः  भारत में दिवाली मनाने के ठीक 7 दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। उन्होंने इस खास आयोजन की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में इस दोपहर हिंदुओं के प्रकाश पर्व दिवाली मनाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।" इस मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना भी मौजूद रहे। ट्रम्प के इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिट्वीट किया है। PunjabKesari
खास बात यह कि ट्रम्प ने अपने ट्विटर पर सिख, बौद्ध व जैन धर्म के लोगों को तो दिवाली की बधाई दी, लेकिन हिंदुओं को बधाई देना भूल गए, जबकि भारत में दिवाली को हिंदुओं का मुख्य पर्व माना जाता है। दिवाली के मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर खबर आई थी कि हर बार की तरह इस बार व्हाइट हाउस में दीया नहीं जलाया गया है। यह भी कहा जा रहा था कि व्हाइट हाउस में ऐसा पहली बार हो रहा है। लेकिन देर से ही सही व्हाइट हाउस में दिवाली का दीया जलाया गया। PunjabKesariइस दौरान ट्रम्प ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और जल्द ही उनसे बातचीत करेंगे। ट्रम्प और मोदी 30 नवंबर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां इन दोनों के बीच बैठक होने की संभावना है। व्हाइट हाउस ने हालांकि इस संबंध में अब तक कोई घोषणा नहीं की है।

 

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न के दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना से कहा, "हमें आपका देश पसंद है। जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के लिए मेरे मन में बेहद सम्मान है। कृपया मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीजिए।" बता दें कि व्हाइट हाउस की ओर से 9 नवंबर को बताया गया था कि ट्रम्प 13 नवंबर को अपने ओवल ऑफिस में दिवाली मनाएंगे। राष्ट्रपति ट्रम्प के उप सहायक राज शाह ने एक बयान में बताया था कि राष्ट्रपति अगले मंगलवार को अपने ओवल ऑफिस में दीया जलाकर दीपावली मनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News