महाकाल मंदिर में फिर उठे सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, जानिए क्या है मामला

11/14/2018 4:38:24 PM

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के बुधवार को नंदी हॉल में पुलिसकर्मी, निजी सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी द्वारा एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने को लेकर विवाद हुआ था। अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मंदिर के अंदर इस तरह हुई मारपीट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

PunjabKesari

 बुधवार सुबह आरती के पश्चात नंदीहाल में दर्शन के लिए वीआईपी गेट से प्रवेश पाकर आए श्रद्धालुओं में से बाहर से आए, एक श्रद्धालु के परिवार के साथ निजी सुरक्षाकर्मियों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच वहां मौजूद पुलिस भी इस विवाद में कूद पड़ी और विवाद बढ़ने लगा। इसके बाद महाकाल मंदिर में लगे सुरक्षाकर्मी व पुलिस कर्मियों ने परिवारवालों के साथ मारपीट कर दी। हालांकि बाद में कई लोगों ने छुडाने की कोशिश की तब जाकर मामला शांत हुआ। वही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे है।हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार मंदिर परिसर में मारपीट हो चुकी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News