अखिलेश का BJP पर तंज- तरक्की के रुके रास्ते, बदल रहे बस नाम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 04:18 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार द्वारा शहरों के नाम बदले जाने पर उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। हर कोई इस मामले को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों ले रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहरों के नाम बदले जाने पर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में विकास कार्य रुके पड़े हैं केवल नाम बदले जा रहे हैं। 

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘बंद पड़े हैं सारे काम, बिखरा पड़ा सब सामान, तरक्की के रुके रास्ते, बदल रहे बस नाम।’’ उन्होंने अधूरे पड़े कुछ विकास कार्यों की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की हैं।

PunjabKesariइससे पहले अखिलेश ने आरोप लगाया था कि सरकार शहरों का नाम बदल कर उसका श्रेय ले रही है। उन्होंने कहा था कि राजा हर्षवर्धन ने अपने दान से प्रयाग कुंभ का नाम किया था और आज के शासक केवल प्रयागराज नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते हैं। इन्होंने तो अर्ध कुंभ का नाम बदलकर भी कुंभ कर दिया है, यह परंपरा और आस्था के साथ खिलवाड़ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static