भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 04:12 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है, जो अाज सुबह के समय चंड़ीगढ़ अावास पर बुलाई गई थी जिसमें सभी विधायक मौजूद थे। कैप्टन अभिमन्यू  बताया कि बैठक को लेकर कई मुद्दों पर अहम चर्चा की गई है। वहीं आगामी 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लेकर चर्चा की गई है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं।

अभिमन्यु ने बताया कि इस दौरान अंत्योदय योजना को लेकर भी समीक्षा की गई है। जिसका अदेश्य अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है। इस मौके पर भाजपा के चार साल के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। 


चंडीगढ़ में बुलाई गई बैठक में कई मद्दों पर चर्चा 
1. आगामी 19 को प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई ।
2.अंत्योदय योजना को लेकर समीक्षा की गई।
3. चार साल के दौरान विधायको द्वारा अपने प्रयासों से करवाये गए कार्यो पर चर्चा हुई।
4. मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर भी चर्चा इस बैठक में हुई।

वहीं इनेलो पार्टी में चल रहे घमासान के पर कैप्टन ने कहा कि ये यब कुछ दिखावा है, जो कि पद को हासिल करने के लिए हो रहा है। लेकिन इस तरह काम करने से कुछ नहीं होता। जनता सबकुछ जानती है । जो इसका समय अाने पर जवाब देगी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static