निलंबन को लेकर अजय चौटाला ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 03:05 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): इनेलो पार्टी  के बीच चल रहे सियासी घमासान के बीच आज नया मोड़ उस वक्त आ गया जब इनेलो द्वारा पार्टी के महासचिव अजय चौटाला को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। अजय चौटाला इस दौरान यमुनानगर में एक काय्र्रकम को संबोधित कर रहे थे। अपने निष्कासन पर अजय चौटाला ने कहा कि यह तो बताएं कि मेरे ऊपर चार्ज क्या है? क्यों किया गया है यह तो वहीं बताएंगे, जिन्होंने यह फैसला लिया है।

वहीं जींद में कार्यक्रम होगा या नहीं इस सवाल पर अजय ने कहा कि जींद में निश्चित तौर पर कार्यक्रम होगा और जहां तक अधिकार की बात है, जिस प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं ने खून पसीने से इस पार्टी को सींचा है, उन्हीं से अधिकार लूंगा और वही अधिकार देंगे। अजय चौटाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इनसे हर वर्ग दुखी है परेशान है। नोटबन्दी जीएसटी या रोज के जितने उनकी झूठी घोषणाएं है न उन्होंने कुछ किया न कुछ करने दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static