आपराधिक मामले में नगरपालिका के जनप्रतिनिधि गिरफ्तार

11/14/2018 2:39:14 PM

रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मंडीदीप के नगरपालिका उपाध्यक्ष कमलेश मारण समेत छह लोगों को एक पुराने आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार कमलेश मारण के अलावा पार्षद मेघराज, वीरेंद्र मीणा और सुरेश मैना तथा दो अन्य लोगों को मंगलवार को सरकारी कार्य में बाधा डालने संबंधी मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उन्हें आवश्यक औपचारिकताओं के बाद जेल भेज दिया गया।
 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार नगरपालिका को लगभग 20 लाख रुपये की क्षति हुई थी। इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसी वर्ष 16 मार्च को पानी की निर्माणधीन टंकी को जेसीबी मशीन से तुड़वाने का मामला हुआ था। इस मामले में नगरपालिका उपाध्यक्ष कमलेश मारण, तीन पार्षद और दो महिला पार्षद के पतियों को आरोपी बनाया गया था। विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के बीच यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। मंडीदीप भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आता है और यहां से भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक एवं राज्य के संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा और कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बीच मुख्य मुकाबला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News