जम्मू कश्मीर में कभी भी बन सकती है नई सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 02:42 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के लोगों को जल्द ही नई सरकार  मिलेगी। 19 दिसंबर को राज्यपाल शासन की अवधि समाप्त हो रही है और केन्द्र सरकार इस बाबत प्रयास कर रही है कि रियासत में नई सरकार बना दी जाए। जम्मू कश्मीर के संविधान में ऐसा प्रावधान नहीं है कि गवर्नर शासन की अवधि बढ़ाई जा सके और ऐसे में एकमात्र विकल्प नई सरकार का गठन ही है। 19 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य में गवर्नर रूल लगा दिया गया था।


यहां तक बात नई सरकार की है तो राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह चाहते हैं कि नये सिरे से चुनाव करवाए जाएं पर सूत्रों के अनुसार मौजूदा विधानसभा से ही सरकार बनाई जा सकती है। वहीं आपको यह भी बता दें कि पार्टियां पहले ही कह चुकी हैं कि वे एक दूसरे के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। जम्मू कश्मीर विधानसभा में 87 सदस्य हैं, जिनमें पीडीपी के 28, भाजपा के 25 और नैशनल कान्फ्रेंस के 15 सदस्य हैं। सूत्रों के अनुसार अगर राष्ट्रपति शासन लागू हो जाता है तो जम्मू कश्मीर में नई सरकार की संभावना कम हो जाएगी। 
    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News