छठ पूजा के लिए खड़े लोगों पर चढ़ी जीप, 1 की मौत व कई घायल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 02:35 PM (IST)

देवरियाः छठ पूजा के लिए खड़े लोगों को तेज रफ्तार से जा रही एक जीप ने कुचल दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए। घायलों में से एक पशु चिकित्सक की हालत गंभीर है जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 4 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।      

हादसा बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव में हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की सुबह छठ पूजा के लिए परसिया के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पोखर में, उगते सूर्य को अघ्र्य देने के वास्ते भीड़ जुटी थी। कई लोग सड़क के किनारे भी खड़े थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक जीप ने करीब दर्जन भर लोगों को कुचल डाला।      

हादसे के बाद पूजा स्थल पर भगदड़ मच गई। हादसे में परसिया निवासी रामप्रसाद यादव (50) की मौत हो गई, जबकि इसी गांव के पशु चिकित्सक डॉ. समरपाल चौरसिया (26) समेत करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल विजय नारायण ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जीप को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static