मिशन तंदुरुस्त पंजाब: नगर पंचायतों में की सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 01:37 PM (IST)

बठिंडा (विजय): मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत जिला बठिंडा में विभिन्न गतिविधियां करवाई गई, जिनका मुख्य उद्देश्य तंदुरुस्त पंजाब की स्थापना रहा। साथ ही पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जार ही डेपो मुहिम तहत विभिन्न जगह पर डेपो वालंटियरों को सिखलाई दी गई। 

दुर्गा मंदिर गोनियाना में पुलिस स्टेशन नेहियावाला में डेपो वालंटियरों की  हुई बैठक में उनको बताया गया कि कैसे नशे की सप्लाई संबंधी जानकारी पुलिस को देनी है और किस तरह नशा पीड़ित व्यक्ति को पास के सरकारी अस्पताल में ले जाकर उसको नि:शुल्क इलाज मुहैया करवाना है।

इसी तरह मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत डेयरी विभाग द्वारा अमरपुरा बस्ती गली नंबर 8 बङ्क्षठडा में दूध व दूध से बनी वस्तुओं प्रति जागरूक कैंप लगाया गया। इस मैके दूध के खप्तकारों को स्टैंडर्ड दूध के महत्व के बारे में बताया गया। नगर पंचायत महिराज में सोहल पत्ती व नगर पंचायत मलूका में गलियों व नालियों की साफ-सफाई करवाई गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News