निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- हार स्वीकार कर चुकी है पार्टी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:56 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में निकाय चुनाव का अंतिम दौर चल रहा है। इसी के चलते भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है। 
PunjabKesari
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी अपने बेटे सुमित हृदयेश के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव के परिणामों को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम रावत ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। 

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सारे राज्य में भाजपा कहीं भी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि राज्य की जनता पहले से ही भाजपा के खिलाफ अपना मन बना चुकी है। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा का कोई जनाधार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static