नाभा सेवा केंद्र में से ताले तोड़ कर मशीनें, कम्प्यूटर और नकदी चोरी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:58 AM (IST)

नाभा (जैन): पटियाला गेट समीप नगर कौंसिल दफ्तर में स्थित सेवा केंद्र में रात को चोरों ने दस्तक देकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल होकर लोहे व शीशे के दरवाजे तोड़ कर 32 हजार 230 रुपए नकद राशि, 2 यू.वाई.डी. आधार किट मशीनें और एल.ई.डी. 4 मॉनिटर स्क्रीन कम्प्यूटर चोरी कर लिए। 

केंद्र में काम करते को-आर्डीनेटर नरिंदर कुमार शर्मा अनुसार सेवा केंद्र में चोरी का प्रात:काल पता लगा, जिस संबंधी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। दोनों मशीनों और कम्प्यूटरों की कीमत लगभग एक लाख रुपए है। सेवा केंद्र में कुल 6 कर्मचारी/आप्रेटर काम करते हैं जब कि रात समय चौकीदार निगरानी करता है। 

एस.एच.ओ. कोतवाली सुखराज सिंह घुम्मण ने बताया कि मामले की गहराई के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। सी.आई.ए. टीम ने भी सेवा केंद्र का निरीक्षण करके जांच आरंभ कर दी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News