विद्यार्थियों ने नए कम्पोजिट पिट के विरोध में दिया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:45 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): डाइट फरीदकोट नजदीक नगर कौंसिल फरीदकोट द्वारा अचानक ही नया कम्पोजिट पिट बनाना शुरू कर दिया गया है। डाइट में पढ़ रहे विद्याॢथयों व दुकानदारों को जब इस संबंधी पता लगा तो उन्होंने इसका सख्त विरोध किया और सड़क पर धरना लगाकर प्रशासन विरुद्ध नारेबाजी की।

दुकानदारों व विद्याॢथयों ने कहा कि पहले ही संस्था की दीवार के साथ कूड़े का डम्प बना हुआ है, जिस कारण गन्दगी फैली रहती है और पर्यावरण दूषित हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी रिट भी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसके बिना तहसीलदार फरीदकोट की तरफ से 2 साल पहले डम्प को शिफ्ट करने के लिए एस.डी.एम. फरीदकोट को लिखा गया था, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

आर.ओ. लगाकर किया पेयजल का इंतजाम

डाइट के प्रिंसीपल हरीश कुमार ने कहा कि दीवार के साथ आर.ओ. लगाकर पेयजल का इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार प्रशासन को लिखित विनती करके डम्प को उठवाने के लिए कहा गया है। इस मौके लोक शिकायत निवारण अफसर फरीदकोट धरने पर पहुंचे और चलते हुए काम को बंद करने का आदेश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News