BJP प्रत्याशी का प्रचार करने उत्तरकाशी पहुंचे CM रावत, नगर निकाय को 287 करोड़ का दिया बजट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:08 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने उत्तरकाशी पहुंचे। 
PunjabKesari
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार ने डेढ़ साल में भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से काम किया है। उन्होंने नगर निकाय के लिए कहा कि आज सरकार ने नगर विकास में 287 करोड़ रुपए दिए हैं। सीएम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशियों को अपना मत दें। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में सरकार के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की भी बात कही। 
PunjabKesari
सीएम ने कहा कि आज पूरे राज्य में हमारी सरकार ने एनसीईआरटी की किताबें लागू कर दी हैं और प्रत्येक महाविद्यालय में प्रधानाचार्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द एयर एंबुलेंस की सेवा शुरू की जाएगी, जिससे आम आदमी को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं सीएम ने कहा कि जिला अस्पताल में आईसीयू के लिए भी बजट दे दिया गया है। इसके साथ ही दूरस्थ नौगांव में डॉक्टरों के लिए ट्रांजिट हॉल के लिए भी बजट दे दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static