टाटा स्टील का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तिगुना होकर 3,116 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्लीः टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तिगुना होकर 3,116.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,017.7 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 43,898.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,675.5 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा, ‘‘टाटा स्टील समूह ने मजबूत परिचालन प्रदर्शन तथा देश में अनुकूल कारोबारी परिस्थितियों की वजह से काफी अच्छा तिमाही नतीजा पेश किया है।’’ नरेंद्रन ने कहा कि यह तिमाही कमजोर सीजन की थी इसके बावजूद अकेले टाटा स्टील और भूषण स्टील ने 43.2 लाख टन इस्पात बेचा। बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 589.15 रुपए पर बंद हुआ।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News