हैलीकॉप्टर लीज पर लेने के लिए सरकार ने लगाए दोबारा टैंडर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 10:43 AM (IST)

शिमला: सरकार ने हैलीकॉप्टर लीज पर लेने के लिए दोबारा टैंडर लगाए हैं। इसके तहत अब कंपनियां 19 नवम्बर तक एक्सप्रैशन ऑफ इंटरैस्ट जमा कर सकेंगी। इसी दिन प्री-बिड बैठक भी बुलाई गई है। पहले इसके लिए 13 नवम्बर की तिथि तय की गई थी, जिसमें अब प्रशासनिक कारणों से फेरबदल किया गया है। सरकार ने एक 15 सीटर और 5 सीटर हैलीकॉप्टर हायर करने को निविदाएं आमंत्रित की हैं। 

वर्तमान में राज्य सरकार ने निजी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी का पवन हंस से एक हैलीकॉप्टर किराए पर लिया है। यही वी.आई.पी. ड्यूटी देता है और इसी को हैली टैक्सी सेवाएं देने के लिए भी लगाया गया है। ऐसी स्थिति में सरकार ने एक 15 सीटर और एक 5 सीटर हैलीकॉप्टर वैट लीजिंग पर लेने के लिए टैंडर लगाए हैं। ये दोनों हैलीकॉप्टर ट्विन इंजन होंगे। सरकार प्रयासरत है कि जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं ताकि हैली टैक्सी सेवाएं को यहां बढ़ावा दिया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News