जेवर हवाई अड्डाः परियोजना स्वीकृति के लिए 15 दिसंबर तक केंद्र के पास भेजने के निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 10:27 AM (IST)

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा स्थित जेवर में इण्टरनेशनल ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की स्थापना के लिए शेष औपचारिकताओं संबंधी प्रस्ताव आगामी 15 दिसम्बर तक अन्तिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।  

सीएम ने लोक भवन में हवाई अड्डे के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि एयरपोर्ट की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण और जमीन खरीद की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से की जाए। योगी ने इस परियोजना के लिए अन्य कार्यवाहियों तथा प्रदेश कैबिनेट की मंजूरी के बाद बाकी औपचारिकताओं संबंधी प्रस्ताव आगामी 15 दिसम्बर तक केंद्र सरकार को अन्तिम स्वीकृति के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए।   

उन्होंने इसकी स्थापना में आ रही समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास और जनहित में इस एयरपोर्ट की स्थापना के लिए हर सम्भव सहयोग करेगी। जेवर में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण हेतु किसानों का सहयोग और योगदान मिल रहा है। भूमि की व्यवस्था के लिए अधिग्रहण और क्रय कार्यों में तेजी लाई जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static