शिक्षा बोर्ड ने जारी किया वार्षिक परीक्षा फीसों का शैड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 10:10 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा रैगुलर और ओपन स्कूल की मार्च-2019 में होने वाली सालाना परीक्षाओं के लिए परीक्षा फीसों और परीक्षा फार्म प्राप्त करने का शैड्यूल जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि मैट्रिक के लिए परीक्षा फीस 800 रुपए प्रति परीक्षार्थी होगी जबकि 100 रुपए प्रति प्रयोगी विषय की फीस ली जाएगी। 

उन्होंने बताया कि एडीशनल विषय के लिए यह फीस 350 रुपए प्रति विषय होगी। प्रवक्ता ने बताया कि 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा फीस 1200 रुपए प्रति परीक्षार्थी, प्रयोगी विषय की फीस 150 रुपए प्रति विषय और एडीशनल विषय की फीस 350 रुपए प्रति विषय निर्धारित की गई है। 

प्रवक्ता ने बताया कि बिना लेट फीस चालान जैनरेट करने की अंतिम तारीख 27 नवम्बर, बैंक में फीस और चालान जमा करवाने की अंतिम तारीख 3 दिसम्बर और परीक्षा फार्म जिला क्षेत्रीय दफ्तर या मुख्य दफ्तर में जमा करवाने की अंतिम तारीख 14 दिसम्बर होगी। 

उन्होंने बताया कि 500 रुपए प्रति लेट फीस के साथ ये अंतिम तारीखें क्रमश: 4 दिसम्बर, 10 दिसम्बर और 21 दिसम्बर होंगी। 1000 रुपए लेट फीस के साथ यह अंतिम तारीखें क्रमश: 11 दिसम्बर, 17 दिसम्बर और 24 दिसम्बर और 2000 रुपए लेट फीस के साथ (प्रति विद्यार्थी) यह अंतिम तारीखें क्रमश: 18 दिसम्बर, 24 दिसम्बर और 3 जनवरी निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दर्ज शैड्यूल के बाद हर 7 दिनों बाद 500 रुपए लेट फीस का विस्तार परीक्षा शुरू होने से एक महीना पहले तक होता रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News