नगर पालिका कर्मचारी संगठन ने मांगों संबंधी की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 09:41 AM (IST)

कपूरथला (गुरविंदर कौर): पंजाब नगर पालिका कर्मचारी संगठन की ओर से अपनी मांगों को लेकर पंजाब अध्यक्ष सरदारी लाल शर्मा व सीनियर उपाध्यक्ष गोपाल थापर की अध्यक्षता में समूह कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।कर्मचारियों ने मांगों संबंधी पटियाला में मुख्यमंत्री के निवास का घेराव करने का फैसला किया। इसके तहत आज कपूरथला से सरदारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में कपूरथला से समूह कर्मचारियों का जत्था बसों में पटियाला के लिए रवाना हुआ। 

उन्होंने कहा कि म्यूनिसिपल कर्मचारियों की ओर से गत अलग-अलग समय से पंजाब भर में मटके तोड़ प्रदर्शन, अर्थी फूंक प्रदर्शन, रिजन स्तर की 6 रैलियां, जालंधर में पंजाब स्तरीय रैली और 2 दिनों की हड़ताल करने के बावजूद भी पंजाब सरकार ने म्यूनिसिपल कर्मचारियों की मांगों को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया और न ही म्यूनिसिपल कर्मचारियों की जत्थेबंदियों से कोई मीटिंग की जिस कारण उनको संघर्ष करना पड़ रहा है। 
 
 ये हैं मुख्य मांगें
*ठेका प्रणाली बंद करके काम कर रहे सफाई मजदूर सहित मोहल्ला सैनीटेशन, सीवरमैन, माली, बेलदार, पम्प आप्रेटर, कम्प्यूटर आप्रेटर, इलैक्ट्रीशियन, क्लर्क, फायर ब्रिगेड कर्मचारी आदि रैगुलर किए जाएं। 
*शहरों की बीट अनुसार नई भर्ती की जाए। 
*वेतन समय पर देने के लिए वैट की राशि दोगुना की जाए या पंजाब सरकार के खजाने में से दी जाए। 
*एक्साइज की रकम व यू.डी. 8सी का हिस्सा समय पर नगर कौंसिलों को दिया जाए। 
*31/12/11 तक जिन कर्मचारियों से पैंशन के लिए ऑप्शन ली है उसका प्रोसैस पूरा करके पैंशन ली जाए। 
*01/01/2004 की नई पैंशन स्कीम रद्द की जाए। 
*पुरानी पैंशन स्कीम सहित सभी लाभ दिए जाएं। 
*सफाई कर्मचारियों के लिए स्पैशल भत्ता 1000 रुपए प्रति महीना किया जाए। 
*सफाई कर्मचारियों को काम दौरान दस्ताने, आई कवर, बूट, बरसाती आदि देना यकीनी बनाया जाए।
*योग्यता रखने वाले सफाई कर्मचारी दर्जा चार, सीवरमैन, माली, क्लर्क, पम्प आप्रेटर आदि को तरक्की के अवसर दिए जाएं। 
*कम-से-कम वेतन 24,000 रुपए प्रति महीना दिया जाए आदि। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News