शेयर बाजार में बढ़त: सेंसेक्स 123 अंक मजबूत और निफ्टी 10634 पर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 09:37 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 123.01 अंक यानी 0.35 फीसदी बढ़कर 35,267.14 पर और निफ्टी 52.40 अंक यानी 0.50 फीसदी बढ़कर 10,634.90 पर खुला। बैंकिंग, मेटल, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी तक मजबूत होकर 25,945 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 196 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 35,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 63 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 10,646 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेज उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए हैं। बाजारों की चाल पर नजर डालें तो डाओ जोंस 100.7 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 25,286.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 2,722.2 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक सपाट होकर 7,201 के 
स्तर पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स

  • टाटा स्टील 
  • हिंदी पेट्रो 
  • इंडिगो 
  • क्वालिटी 
  • स्पाइसजेट


टॉप लूजर्स

  • डीबीएल
  • अशोका 
  • आईसीआईसीआई
  • दीपकफर्ट
  • जील

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News