तेज उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 08:42 AM (IST)

बिजनैस डेस्कः मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेज उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए हैं। बाजारों की चाल पर नजर डालें तो डाओ जोंस 100.7 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 25,286.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 2,722.2 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक सपाट होकर 7,201 के 
स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
वहीं एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 57 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 21,867 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 144 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 25,649 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.25 फीसदी चढ़कर 10,628 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी लुढ़का है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है। शंघाई कम्पोजिट में 0.3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News