अमेरिका में 58 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़का कच्चा तेल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 09:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ समय से अमेरिका में लगातार क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर यूएस में कच्चे तेल की कीमतें गिरकर 58 डॉलर प्रति बैरल तक आ गई हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

बता दें कि अमेरिका में गिरते कच्चे तेल की कीमतों से भारत में पिछले 25 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। जो कि भारत में तेल उपभोक्ताओं को लिए अच्छी खबर हैं। वहीं लगातार क्रूड ऑयल की गिरती कीमतों को लेकर ओपेक देश चिंतित हैं। हाल ही ओपेक देशों की ओर से कहा गया है कि वो आने वाले दिनों में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले 5 नवंबर से अमेरिका के ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लागू हो गए हैं। अमेरिका ने इसमें भारत समेत आठ देशों को छूट दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News