पूर्व प्रधान व वर्तमान उपप्रधान ने जड़ा आरोप, पंचायत में 14वें वित्तायोग के पैसे का हुआ दुरुपयोग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 09:13 PM (IST)

लंज: ज्वाली विधानसभा क्षेत्र व विकास खंड नगरोटा सूरियां की पंचायत सिहुणी के पूर्व प्रधान व वर्तमान उपप्रधान गगन संभयाल ने अपनी ही पंचायत के प्रतिनिधियों पर 14वें वित्त आयोग के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कुछ दिनों से 14वें वित्त आयोग के पैसे को अपनी मर्जी से उड़ाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में 14वें वित्त के पैसे से 10 हजार रुपए के हिसाब से डस्टबिन लगाने का टैंडर अपनी मनचाही एजैंसी को दे दिया, जिन्होंने कुल 2 लाख 40 हजार रुपए के डस्टबिन पंचायत को दिए जो घटिया किस्म के हैं और लगाए जा चुके हैं। जब बी.डी.ओ. नगरोटा सूरियां 27 अक्तूबर को जांच करने आए तो बिना जांच के ही लौट गए क्योंकि उन्हें किसी काम की वजह से जाना पड़ा। उक्त दिन ही डस्टबिन पंचायत में पहुंच गए।

कम मूल्य में लगाए जा रहे हैं दूसरी पंचायतों में डस्टबिन
शिकायतकर्ता के अनुसार एक अन्य पंचायत में बढ़िया किस्म के डस्टबिन कम मूल्य से बनाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस खरीद परोख्त में पंचायत द्वारा कम रेट के टेंडर को दरकिनार कर महंगे रेट पर डस्टबिनों को खरीदा व लाखों रुपए की हेराफेरी की है, जिसकी शिकायत विकास खंड अधिकारी नगरोटा सूरियां को 22 सितम्बर को की गई है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News