छठ महापर्वः आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, 36 घंटे का निर्जला उपवास जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 01:51 PM (IST)

पटनाः बिहार में चार दिवसीय महापर्व छठ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार को छठ पर्व के तीसरे दिन सूर्य को सायंकालीन अर्घ्‍य दिया जाएगा। इसके साथ बुधवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ महापर्व का समापन होगा।
PunjabKesari
मंगलवार को ही अर्घ्य के लिए ठेकुआ का प्रसाद तैयार किया जाएगा। रविवार को नहाय-खाय के साथ इस पर्व की शुरूआत हुई। इसके बाद सोमवार को व्रतियों के घाटों पर स्नान करने के बाद दिनभर निर्जला व्रत रखकर शाम को खरना का प्रसाद भगवान को भोग लगाया। भगवान को भोग लगाने के बाद छठ व्रतियों ने खुद प्रसाद ग्रहण किया। 
PunjabKesari
केवल छठ ही ऐसा पर्व है जिसमें अस्त होते सूर्य की पूजा होती है। डूबते सूर्य को प्रणाम करना यह दर्शाता है कि कल फिर से सुबह होगी और नया दिन आएगा। उदित सूर्य एक नए सवेरे का प्रतीक है। 
PunjabKesari
छठ पर्व के चलते बिहार के बाजारों और घाटों में रौनक देखने को मिल रही है। बुधवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस महापर्व छठ का समापन होगा। सरकार के द्वारा महापर्व छठ के चलते घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस पर्व में सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static