चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, मामला दर्ज

11/13/2018 6:28:06 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक आचार संहिता के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला भोपाल से सामने आया है, यहां उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ अकील पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने दो दिन पहले कलेक्टोरेट ऑफिस के सामने ट्रैफिक जाम, आतिशबाजी और रैली के दौरान नोट लुटाने की कोशिश की थी। 

PunjabKesari


दरअसल, चार दिन पहले 9 नवंबर को उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आऱिफ अकील कलेक्टोरेट में नामांकन भरने पहुंचे थे, जहां उनके साथ आए समर्थकों के कारण कलेक्टोरेट के सामने सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया था। इसके अलावा यहां आतिशबाजी और रैली में नोट भी लुटाए गए थे। जिसकी शिकायत भाजपा नेताओं ने कोहेफिजा पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरिफ अकील के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News