पराली को आग लगाने के 7 मामलों में 19 किसानों के काटे चलान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 06:22 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): जिला प्रशासन की ओर से पराली जलाने से रोकने के प्रयासों तहत अब तक 7 मामलों में ढाई-ढाई हजार रुपए जुर्माना किया गया है। जबकि 19 अन्य मामलों में चलान काटे गए है। उक्त जानकारी मुख्य खेतीबाडी अधिकारी गुरबख्श सिंह ने आज पराली जलाने से रोकने के लिए डिप्टी कमिश्रर विनय बबलानी की ओर से गठित नोडल टीमों की प्रगति का जायजा लेने के उपरान्त किया। बैठक में तहसीलदार नवांशहर अरविन्दर प्रकाश वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थे। 

मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में हैप्पी सीडर से बिजाई के रुझान को उत्साहित मिला है। उन्होंने कहा कि जिले में 29 हैप्पी सीडर 5 प्रतिशत सबसिडी पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने जिले के किसानों को अपील की कि वह अपने आस पास उपलब्ध हैप्पीसीडर,चौपर,मल्चर,उल्टावे हल,जीरो ट्रिल ड्रिल व रोटावेटर इत्यादि का उपयोग करके पराली का बिना आग लगाए निपटारा करे। मुख्य कृषि अधिकारी ने तहसीलदार से मांग की कि पराली को आग न लगाने के जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उलंघना करने वाले किसानों की माल रिकार्ड में एंटरी दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि जिस किसान की खेत को आग लगाने के उपरान्त लाल एैंटरी दर्ज हो गई,वह भविष्य में कृषि अधिकारित सबसिडी से बंचित हो जाएगा। बैठक में जिले के खेतीवाडी अधिकारी भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News