MP Election: विधायक बनने के लिए कांग्रेस छोड़ी, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

11/13/2018 5:44:48 PM

कटनी: जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई पद्मा शुक्ला को पार्टी ने विधानसभा का टिकट दे दिया। अब इसका कांग्रेस में ही विरोध होना शुरू हो गया है। कैमोर के वरिष्ठ नेता श्याम तिवारी ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।

PunjabKesari

श्याम तिवारी का मानना है कि वर्षों से मेहनत में लगे किसी भी कांग्रेसी को मौका नहीं दिया। बल्कि पैराशूट उम्मीदवार पार्टी ने उतार दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कहते थे कि, किसी भी पैराशूट उम्मीदवार को नहीं उतारा जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ। इसलिए मैंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। वहीं, कांग्रेस जिला महामंत्री ओपी रावत ने भी कहा है कि, पार्टी भले ही मुझे निष्कासित कर दे पर किसी भी पैराशूट उम्मीदवार को विजयराघवगढ़ में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सभी श्याम तिवारी का समर्थन करेंगे।

PunjabKesari

श्याम तिवारी ने आगे कहा कि हमारे पूरे परिवार ने कांग्रेस की सेवा की है। हमें भी पद चाहिए। हम भी विधायक, सांसद बनना चाहते हैं। हम वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News