जल्द हो सकता है CBSE परीक्षा का आयोजन,मॉडल पेपर डाऊनलोड कर करें तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। इस बार परीक्षा का आयोजन भी थोड़ा जल्दी हो सकता है। परीक्षा की तैयारी में आपको पढ़ाई के साथ प्रेक्टिस की भी आवश्यकता होती है, जिससे आपको टाइम मैनेजमेंट और याद रखने में आसानी मिलती है। प्रेक्टिस करने के लिए आप मॉडल पेपर या पिछले साल के पेपर्स का सहारा ले सकते हैं।

 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं 10वीं बोर्ड परीक्षा के गणित का पिछले साल के पेपर और मॉडल पेपर के बारे में जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी का आंकलन भी कर सकते हैं और परीक्षा के लिए प्रेक्टिस कर सकते हैं। हालांकि जब आप इन पेपर्स को सॉल्व करें तो किसी की मदद ना लें और टाइम का ध्यान रखते हुए इसे हल करें।  

https://www.scribd.com/document/393070119/X-Maths-SQP-2018-19#fullscreen&from_embed

अगर आप भी मॉडल पेपर डाऊनलोड करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स करें फॉलो 

- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

- इसके बाद कैटेगरी में Examinations में examination study metarial में जाएं।

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें मॉडल पेपर

- यहां परीक्षा से जुडे मॉडल पेपर और पिछले पेपर के लिंक दिखाई देंगे।

- जहां उम्मीदवार अपने सब्जेक्ट के अनुसार पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News